Rewa News: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जिले की नई गाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुत ही जलप्रपात में एक देवर और भाभी ने चलांग लगा ली बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है सूचना मिलने के बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों तथा गोताखोरों की सहायता से उनकी तलाश शुरू कर दी गई नई गाड़ी थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने यहां बताया कि देवर भाभी ने परिवार के सामने यह वॉटरफॉल में चलांग लगाई थी इसके पहले दोनों ने मांग भरने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया एसटीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है .
यह भी पढिये:-PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana:पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए करे आवेदन
और घटना बुधवार शाम की है पुलिस ने बताया कि देवरा खटखरी के ग्राम तीलियापुर में रहने वाले दिनेश साहू उम्र 26 वर्ष और उसकी भाभी शकुंतला साहू उम्र 35 वर्ष 4 दिन से लापता थी बुधवार देर शाम को दोनों बहुत ही वॉटरफॉल पर पहुंचे उनके परिजनों ने उनको समझने मौके पर पहुंचे जिनको देखते ही दोनों ने जलप्रपात में चलांग लगा दी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया गुरुवार सुबह दोनों की तलाश शुरू की गई .
4 दिन पहले से लापता
पुलिस ने जानकारी बताई कि दिनेश के चाचा राजबली साहू ने अपने बयान में यहां बताया है कि गति 2019अगस्त 19 जुलाई को शकुंतला और दिनेश घर से कहीं चले गए थे आसपास तलाश करने के बाद में पता चला कि दोनों छत्तीसगढ़ में है बुधवार को दिनेश ने मोबाइल पर दोनों का फोटो लगाया जिसमें वह शकुंतला की मांग में सिंदूर डाल रहा था राजबली साहू ने यहां बताया कि दोनों ने वॉटरफॉल पर होने की सूचना मिली.
शकुंतला की मां परिजनों के साथ मौके पर पहुंची हमें भी सूचना दी हम सभी जलप्रपात पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने छलांग लगा ली घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बहुत ही जलप्रपात पर दोनों चुपचाप बैठे थे कुछ लोग वहां आए और उनसे बातचीत करने का प्रयास किया कोई कुछ समझ ही नहीं पाया और लड़के ने छलांग लगा दी उसके बाद महिला भी कूद गई.
15 साल पहले हुई थी शादी
शाहपुरा के ग्राम गोरी में रहने वाली शकुंतला साहू के पिताचंद्रशेखर साहू ने यह बताया कि लगभग 15 साल पहले बेटी का विवाह हीरालाल साहू से किया था विवाह के बाद में सब कुछ सामान्य चल रहा था उसकी तीन बेटियां अभी थी बेटियों ने कभी कोई शिकायत भी नहीं की पता नहीं ऐसा अचानक से क्यों कदम उठाना पड़ा
यह भी पढिये:-CG Training AI: छत्तीसगढ़ में AI का चलेगा जादू युवाओं नई टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण देने के लिए इस योजना की शुरूआत