Royal Enfield Sales: जब भी 350 सीसी बाइक सेगमेंट की बात आती है, तो रॉयल एनफील्ड बाइक्स लिस्ट में सबसे ऊपर आती है. होंडा से लेकर जावा और येज्दी तक, इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की सोच रही हैं. हालांकि रॉयल एनफील्ड की फैन फॉलोइंग्स कम नहीं हो रही. लंबे समय से कंपनी की Classic 350 इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. सितंबर में भी यह पहले पायदान पर रही है. पिछले महीने इसकी 27,571 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं दूसरे पायदान पर Royal Enfield Hunter 350 रही है, जिसकी 17,118 यूनिट्स बिक पाईं. अगर हम टॉप 5 लिस्ट को देखते हैं, तो इसमें कंपनी की एक बाइक ऐसी है, जिसकी बिक्री में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है.
इस बाइक की बिक्री में अचानक आया बूम
हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं वह Royal Enfield Electra 350 है. 350 सीसी बाइक सेगमेंट में यह मोटरसाइकिल पांचवें पायदान पर रही है. सितंबर 2022 में इसकी 4,174 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं पिछले साल सितंबर में इसकी सिर्फ 672 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 ने करीब 521 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
Royal Enfield Sales इसी तरह कंपनी की एक और बाइक Royal Enfield Bullet 350 ने भी शानदार ग्रोथ दर्ज की है. सितंबर 2022 में इसकी 8,755 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं पिछले साल सितंबर में इसकी सिर्फ 2,207 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इस बाइक ने भी 315 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये और इलेक्ट्रा 350 की कीमत 1.63 लाख (एक्स-शोरूम) है.