Royal Enfield ने दिखा दी अपनी नई बाइक की झलक

Royal Enfield Super Meteor 650: पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में कुछ नई बाइक्स लाने जा रही है. इनमें से एक बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 होगी, जिसकी चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही है. टेस्टिंग के दौरान की लीक हुई तस्वीरों के चलते फैन्स को इस बाइक का इंतजार है. अब रॉयल एनफील्ड ने जल्द ही बाइक लॉन्च के संकेत देते हुए सुपर मीटियर 650 की टीजर इमेज जारी कर दी है. कंपनी की इस तस्वीर में मोटरसाइकिल का रियर लुक दिखाया गया है. पीछे से देखने में ही यह बाइक काफी शानदार नजर आ रही है.

टीजर में मोटरसाइकिल का सिर्फ पिछला हिस्सा देखा जा सकता है. इसमें एक LED टेल लैंप है जो Meteor 350 के जैसा है. इसके साथ ट्विन एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट्स दिखाई दे रही हैं. बाइक में आरामदायक एक्सपीरियंस के लिए चौड़े हैंडलबार दिया जाना चाहिए. इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मीटियर 350 और स्क्रैम 411 जैसा है. टीजर में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिखाई दे रहा है.

 

Also read गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान….

 

कब होगी लॉन्चिंग
रॉयल एनफील्ड 5 नई मोटरसाइकिल्स पर काम कर रही है. इनमें से सबसे पहले Super Meteor 650 को लॉन्च किया जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 8 नवंबर से होने वाले इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड एक्सेसरीज एग्जीबिशन (EICMA) में पेश किया जाना है. सूत्रों के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए डीलरशिप ट्रेनिंग शुरू कर दी है और इसे दिसंबर या जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है.

इंजन और पावर
Royal Enfield Super Meteor 650 सुपर मीटियर 650 एक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी, जिसे इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल 650 से ऊपर लाया जाएगा. हालांकि इसमें इंजन इन्हीं दोनों बाइक्स वाला मिलेगा. यह 648 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, फोर-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन इंजन 47 hp का पावर आउटपुट और 52 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.

खबर और भी हैं….

 

Scroll to Top