Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

अवेटेड स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 आज सैमसंग ने लॉन्च कर दिए हैं. दोनों स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. दोनों में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलता है. फ्लिप फोन में कंपनी ने 3.4 इंच की डिस्प्ले दी है जो Galaxy 4 के ऊपर बड़ा अपडेट है. जानिए किस कीमत पर दोनों स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे.

Galaxy Z Fold 5 की कीमत1800 डॉलर यानि 1,47,662 रुपये है. फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत 1,000 डॉलर यानि 82,033 रुपये है. ध्यान दें, ये कीमत ग्लोबल मार्किट की है. भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत थोड़ा ज्यादा होगी. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. Galaxy Flip 5 स्मार्टफोन की कीमत कंपनी कल सुबह 10 बजे रिवील करेगी. टिपस्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, फोन की कीमत 99,999 रुपये हो सकती है. इसमें कंपनी 5,000 रुपये का डिस्काउंट देगी.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy Z Fold 5 में 7.6-इंच AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+12+12MP के तीन कैमरा हैं. फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 10MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले में 4MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 4400 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.