Sara Khan Allegation On Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ज्यादा गरमा – गर्मी देखने को मिल रहा है। जैसे बीते दिन कि ही बात करते है जिसमें टास्क के दौरान सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच तगड़ा वाला झगड़ा हो गया । यह झगड़ा ऐसे शुरू हुआ जब टाइम गॉड के टास्क में सारा जबरदस्ती टास्क को खराब करने की कोशिश कर रही थीं तब उन्हें रोकने के लिए करण ने उन्हें हाथ से पकड़ते हुए पीछे खींचने की कोशिश की जिससे सारा भड़क गईं। फिर ड्रामा और ज्यादा तब बढ़ गया जब खींचातानी के चक्कर में सारा जमीन पर गिर गईं। सारा ने रोते हुए। सारा ने आगे कहा, ‘अगर बिग बॉस मेकर्स ने कोई एक्शन नहीं लिया तो मैं घर के बाहर जाकर करणवीर मेहरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।
करणवीर पर सारा ने लगाया यह आरोप
एपिसोड के दौरान सारा कहती हैं कि ‘करण वीर मेहरा कौन होता है मुझे पुश करने वाला।’ सारा ने कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर करणवीर से सॉरी बुलवाना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार बिग बॉस से कहा कि वह करणवीर के खिलाफ एक्शन लें। जब शिल्पा उन्हें समझाने के लिए पास गईं तो सारा ने उन्हें घटिया इंसान कहते हुए खूब सुनाया। इसके बाद वह लगातार रोती रहीं।
सलमान खान लेंगे एक्शन
सारा ने आगे कहा, ‘अगर बिग बॉस मेकर्स ने कोई एक्शन नहीं लिया तो मैं घर के बाहर जाकर करणवीर मेहरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। जब विवियन ने उनसे करण के साथ हुई हाथापाई को स्पष्ट करने के लिए कहा तो सारा ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वह बिग बॉस को बोले कि टास्क के दौरान जो कुछ हुआ था, उसका फुटेज दोबारा दिखाया जाए। उधर, करणवीर मेहरा भी अपनी बात पर अड़े रहे और उनका कहना था कि सारा जो कह रही हैं, वह सही है। अगर बिग बॉस कहेंगे तो वह घर से बाहर चले जाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस मामले पर क्या एक्शन लेते हैं।