Sarkari Naukri 2024: रेलवे में 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते है आवेदन

Sarkari Naukri 2024 नई दिल्ली: अगर आप भी युवा है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है। रेलवे ने 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। इच्छुक उम्मीदवार rrcnr.org की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आमतौर पर सरकारी नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है। मगर RRC के इन पदों के लिए परीक्षा नहीं होगा।

क्या होगी योग्यता
नॉर्दन रीजन ने अप्रेंटिस के 4096 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त 10 पास युवा आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2024 से शुरु हो चुकी है, जो 16 सितंबर 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है, इसके बाद कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेगा।

कहां करें आवेदन?
RRC में अप्रेंटिस के पद के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्दन रीज की औपचारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन करना होगा। इसी वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन की माध्यम से आप अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

आयु सीमा
RRC की इस जॉब के लिए अप्लाई करने की आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच है। आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। इसे आप वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क
RRC के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 100 रुपये शुल्क देना अनिवार्य है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री होगा।

मेरिट के आधार पर होगा सेलेक्शन
Sarkari Naukri 2024 बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। 10वीं और आईटीआई डिप्लोमा के अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स को तवज्जो दी जाएगी। वहीं अगर दो कैंडिडेट के नंबर सेम हुए, तो ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता मिलेगी। इसके अलावा जिस उम्मीदवार ने 10वीं की परीक्षा पहले पास की है, उसका चयन पहले होगा।

Scroll to Top