देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए घंटी बज गई है। 50 हजार एडमिशन के लिए करीब तीन सौ सीबीएसइ और प्ले स्कूलों में प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियमों के आधार पर दाखिले होना है। प्रवेश की तारीख को लेकर एकरूपता न होने से अभिभावकों को परेशानी आ रही है। बार-बार स्कूलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
एडमिशन के लिए उम्र की गाइडलाइन जारी
राजधानी में करीब 150 सीबीएसइ स्कूल हैं, वहीं इतने ही प्ले स्कूल हैं जहां नर्सरी और केजी कक्षाएं संचालित होती है। इनमें एडमिशन के लिए उम्र की गाइडलाइन जारी हो चुकी है। सीबीएसइ की गाइडलाइन के अनुसार इस बार नर्सरी में एडमिशन लेने वाले बच्चे की उम्र कम से कम तीन साल हो। ये पिछले साल लागू हो चुका है। सीबीएसइ स्कूलों के ग्रुप सहोदय के मुताबिक आधार कार्ड, समग्र आई, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य सर्टिफिकेट जरूरी होंगे। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रहेगा।
सरकार उठा रही है ये कदम
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब तीन साल से कम उम्र के बच्चों को नर्सरी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में 3 साल से कम उम्र के बच्चों को नर्सरी और 4 साल से कम उम्र के बच्चों को केजी1 में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। एडमिशन के लिए 1 अप्रैल की स्थिति में बच्चों की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा तय की गई है।
* 25% सीटों में आरक्षण *
स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटें खाली रखनी होगी। इन सीटों पर आरटीइ के तहत आने वाले बच्चों का एडमिशन होगा। इन पर दाखिलों के लिए प्रक्रिया बाद में होगी। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र तारीख तय करेगा।
अभिभावकों ने कहा… एडमिशन को लेकर स्कूलों का मनमाना शेड्यूल
राजधानी के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन को लेकर अभी मनमाना शेड्यूल है। सभी अपने हिसाब से तारीख तय कर रहे हैं। अभिभावक केशव पांडे के मुताबिक इससे जानने के लिए स्कूलों के चक्कर काटने पड़ते हैं। एक अन्य अभिभावक मोहम्मद आफाक के मुताबिक कई स्कूलों की वेबसाइट पर भी इसे जारी नहीं किया गया। ऐसा लगता है स्कूल गुपचुप एडमिशन देते हैं।
राजधानी में एडमिशन को लेकर तारीख तय नहीं..!!
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन को लेकर एजुकेशन बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत 28 नवंबर से दाखिले शुरू होंगे जो 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे। राजधानी में इस तरह कोई एक तारीख तय नहीं हो पाई। हर स्कूल का अपना शेड्यूल है। कुछ में नवंबर से शुरुआत हुई तो कुछ दिसंबर पहले हफ्ते में।
*ये जरूरी कागजात *
*एड्रेस प्रूफ आइडी
*प्रूफ बच्चे के पासपोर्ट साइज फोटो
* पैरेंट्स के फोटो ये दस्तावेज होंगे जरूरी
*पैरेंट्स का पैन कार्ड
*बच्चे का वैक्सीनेशन कार्ड
*बच्चे का मेडिकल फिटनेस कार्ड (कई स्कूल मांगते हैं)
*आवश्यक जरूरी दस्तावेज *
बर्थ सर्टिफिकेट सबसे महत्वपूर्ण है। परेशानी से बचने के लिए सहोदय के मुताबिक नाम पते सहित माता पिता के नाम भी इसमें अभी से जांच लें।
राज्य शासन से जुड़े स्कूलों में मार्च अप्रेल में प्रक्रिया होगी
सीबीएसई और प्ले स्कूलों में एडमिशन की तारीख को लेकर विभाग के पास जानकारी आती है। तारीख का ब्योरा मांगा जाएगा। राज्य शासन से जुड़े स्कूलों में मार्च अप्रेल में प्रक्रिया होगी।
– एनके अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी
पेरेंट्स पहले से तैयारी करके रखें
डॉक्यूमेंट्स को लेकर हर एक स्कूल का अपना-अपना दायरा है, लेकिन पेरेंट्स पहले से तैयारी करके रखें तो बेहतर है, क्योंकि इससे रजिस्ट्रेशन के दौरान समय खराब नहीं होगा।
-चैतन्य सक्सेना, अध्यक्ष सहोदय, ग्रुप ऑफ सीबीएसइ