Share market सोमवार को आई भारी गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला और खुलने के बाद बढ़त का सिलसिला जारी रहा। दोपहर 1:45 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1212.25 अंक यानी 2.09 फीसदी उछलकर 59184.87 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 350.07 अंक यानी 2.02 फीसदी ऊपर 17662.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज सेंसेक्स 411.68 अंक यानी 0.71 फीसदी उछलकर 58384.30 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की शुरुआत 134.90 अंक यानी 0.78 फीसदी ऊपर 17447.80 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में 1656 शेयरों में तेजी आई, 311 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ
ग्लोबल मार्केट का ऐसा है हाल
ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद आज घरेलू बाजार में बढ़त आई है। अमेरिका से साथ- साथ यूरोपीय बाजार में भी कमजोरी रही है। डाउ जोंस 0.57 फीसदी लुढ़का, S&P 500 में 0.67 फीसदी, नैस्डैक में 1.02 फीसदी, FTSE 100 में 0.70 फीसदी, DAX में 0.61 फीसदी और CAC 40 में 0.83 फीसदी की गिरावट आई है।
सेक्टोरल फ्रंट पर आज सभी सेक्टर्स में तेजी है। इनमें आईटी, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, पीएसयू बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, बैंक और ऑटो शामिल हैं।
Also Read Railway Recruitment: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Share market खबर लिखने के समय तक एनएसई पर भारती एयरटेल और रिलायंस के अतिरिक्त सभी दिग्गज शेयर हरे नशान पर थे। शीर्ष 5 बढ़त वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, श्री सीमेंट और टाटा मोटर्स शामिल हैं।