Sensex and Nifty: आज साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. 30 दिसंबर 2022 को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी आखिरी वक्त में टूट गए. जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान में क्लोजिंग दी. सेंसेक्स ने आज जहां 61 हजार का स्तर तोड़ दिया तो वहीं निफ्टी ने 18150 का स्तर भी तोड़ दिया. इसके साथ ही इस साल निफ्टी ने जहां 18000 के पार तो वहीं सेंसेक्स ने 60000 के स्तर के पार क्लोजिंग दी है.
सेंसेक्स
सेंसेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि सेंसेक्स की शुरुआत आज हरे निशान में हुई थी. सेंसेक्स का पिछला बंद 61133.88 था. वहीं आज सेंसेक्स 61329.16 के स्तर पर ओपन हुआ. सेंसेक्स ने आज का हाई 61392.68 का लगाया. वहीं सेंसेक्स का आज का लो 60743.71 का स्तर रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स आज 293.14 अंक (0.48%) की गिरावट के साथ 60840.74 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी
वहीं निफ्टी में भी आज गिरावट देखने को मिली है. आखिर घंटों में निफ्टी भी टूट गई. हालांकि निफ्टी की शुरुआत आज जरूर हरे निशान में हुई थी लेकिन अंत लाल निशान में हुआ. निफ्टी का पिछला बंद 18191 का स्तर रहा. वहीं निफ्टी आज 18259.10 के स्तर पर ओपन हुई. इसके अलावा निफ्टी का आज का हाई 18265.25 रहा. वहीं निफ्टी ने आज 18080.30 का लो लगाया. इसके साथ ही निफ्टी ने आज 85.70 अंक (0.47%) की गिरावट के साथ 18105.30 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
Also Read IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच पर BCCI ने सुनाया बड़ा फैसला
टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
Sensex and Nifty आज के मार्केट में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. आज के निफ्टी के टॉप लूजर्स में SBI Life Insurance, Bharti Airtel, Eicher Motors, ICICI Bank, Grasim Industries रहे. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में Bajaj Finserv, Titan Company, ONGC, Coal India, Bajaj Auto रहे.