Shark Tank India 2 की हुई अनाउंसमेंट, जानिए कौन होगा जज…

Shark Tank India 2 Launch date: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) जैसे ही शुरू हुआ तो हर तरफ इसी की चर्चा होने लगी. अब शो के पहले सीजन की सफलता के बाद हर कोई ‘शर्क टैंड इंडिया’ (Shark Tank India season 2) के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहा है. अब फैस के लिए अच्छी खबर है कि शो के मेकर्स अगले साल यानी 2 जनवरी 2023 से दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. जज पैनल में नमिता थापर, अमित जैन, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और पीयूष बंसल जैसे नाम शामिल होने जा रहे हैं. इस बार शार्क टैंक 2 को होस्ट करेंगे राहुल दुआ.

केबीसी में किया प्रमोशन

हम टीवी पर ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के सीजन 2 के कई प्रोमो देख चुके हैं. टीम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati) में भी शो के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. वहीं, अगर में जज पैनल के बारे में विस्तार से बात करें तो विनीता सिंह, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर हैं. इसके अलावा नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. अमन गुप्ता boAt लाइफस्टाइल के सीएमओ और को-फाउंडर हैं. इसी के साथ पीयूष बंसल Lenskart.com के फाउंडर और सीईओ हैं और अनुपम मित्तल शादी.कॉम के सीईओ हैं.

 

यहां देख पाएंगे शो

Also Read प्रदेश के सभी जिलों में होगा फोर्टिफाइड चावल का वितरण

 

Shark Tank India 2 Launch date पहले सीजन को रोडीज फेम रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) ने होस्ट किया था. अब दूसरे सीजन को स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करने वाले हैं. ‘शॉर्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India season 2),  2 जनवरी 2023 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू हो रहा है. आपको बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के खत्म होने के तुरंत बाद ‘शॉर्क टैंक 2’ टीवी पर शुरू हो जाएगा. सोशल मीडिया पर लोगों की शो के लिए काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज