Shehzada Twitter Review: Kartik Aryan की ‘शहजादा’ पर ऐसा है ऑडियंस का रिएक्शन….

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ‘शहजादा’ को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से कड़ी टक्कर मिली है. ये फिल्म 23 दिनो से सिनेमाघरों में धुंआधार स्पीड से चल रही है. वहीं ‘शहजादा’ की रिलीज के साथ ट्विटर पर भी रिव्यूज की बाढ़ आ गई है. चलिए जानते हैं ऑडियंस को ‘भूल-भुलैया 2, एक्टर की फिल्म कैसी लगी.

 

एक और यूजर ने ‘शहजादा’ की तारीफ की

एक अन्य यूजर ने लिखा है,”शहजादा मैसी से फुल हैं, सिंगल हैंडेड सेव बाय कार्तिक आर्यन. उनकी अलग स्क्रीन प्रेजेंस और डायलॉग डिलीवरी यह साबित करती है कि वह अपने सभी कंटेम्परेरिज को पछाड़ने जा रहे हैं. परेशरावल चमके. Kriti Sanon शानदार लग रही हैं. कैची म्यूजिक और अच्छा कैमरावर्क

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज