Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन मिला-जुला रहा है. आज सुबह बाजार हरे निशान में खुला और दिन-भर के कारोबार के बाद हरे निशान में बंद हुआ है.
आज के कारोबार में सुस्ती छाई रही है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 59.15 अंक यानी 0.10% की तेजी के साथ 58,833.87 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 36.45 अंकों यानी 0.21% की तेजी के साथ 17,558.90 अंक पर बंद हुआ है.
सुबह कैसा रहा हाल?
अमेरिकी बाजार से मिल रहे जबरदस्त तेजी के नतीजों के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 275.95 अंक चढ़कर 59,050.67 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 17,619.30 पर खुला. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 30 में से 27 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा तेजी टाइटन के शेयर में देखने को मिली.
Also Read Gulam Nabi Azad Resigns: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ा congress party, जानिए क्या है बात
दूसरी तरनफ जैक्सन होल (Jackson Hole) में फेड चेयरमैन के भाषण से पहले अमेरिकी बाजार में तेजी दर्ज की गई और यह दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. डाउ जोंस (Dow Jones) में 323 अंक तेजी आई और नैस्डैक में 208 अंक की मजबूती देखी गई. ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के नीचे आ गया है.