SUV कार में मिली तीन बच्चों की लाश, 24 घंटे से थे लापता..

महाराष्ट्र के नागपुर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दोपहर से लापता 3 बच्चों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि तौफीक फिरोज खान (4), आलिया फिरोज खान (6) और अफरीन इरशाद खान (6) फारूक नगर के निवासी थे। शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे से ये तीनों लापता थे। परिवार वाले यह मानते रहे कि बच्चे पास के मैदान में खेलने गए हैं लेकिन घर नहीं लौटने पर उन्होंने शाम को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।’

पुलिस ने जब जांच की तो बच्चों के शव घर के पास कड़ी एक कार में मिले। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि, तीनों बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वे गायब थे, जिसके बाद उनकी तलाश की गई। गर्मी और दम घुटने से तीनों की मौत हुई है।

Scroll to Top