Rohit Sharma Injury Update: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है. यह मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इससे एक दिन पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया. बता दें कि एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान उनकी बांह पर गेंद लग गई थी.
टीम इंडिया की बढ़ गई थी चिंता
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड में नेट प्रैक्टिस के दौरान आसान ड्रिल कर रहे थे. वह थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट एस रघु का सामना कर रहे थे, तभी एक शॉर्ट पिच गेंद तेजी से उछलकर उनकी दाईं बांह पर लगी. वह प्रैक्टिस छोड़कर चले गए और काफी देर तक आराम किया. बाद में वह फिर से मैदान पर आए और प्रैक्टिस की. हालांकि चोट के कारण जरूर टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई थी.
रोहित ने दिया अपडेट
रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट के बारे में बताया. उनसे जब इस पर अपडेट पूछा गया तो रोहित ने कहा, ‘मुझे कल प्रैक्टिस के दौरान गेंद लग गई थी लेकिन फिलहाल सब ठीक है. हां चोट लगी थी लेकिन अभी सब ठीक महसूस कर रहा हूं.’ इसी से तय हो गया है कि रोहित सेमीफाइनल मैच खेलेंगे और किसी भी तरह के खतरे की बात नहीं है.
एडिलेड मैदान पर भी बोले रोहित
रोहित ने एडिलेड के मैदान पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘अलग-अलग मैदानों पर खेलना इस टूर्नामेंट में आपके लिए चुनौतियों में से एक है. दुबई में मैदान हर तरफ से लगभग एक जैसा था. यहां यह अलग-अलग मैचों में अलग होता है. एडिलेड एक ऐसा मैदान है जहां आपको अलग-अलग तरीके तलाशने होते हैं. यहां बाउंड्री छोटी हैं तो वहीं मेलबर्न बिल्कुल अलग था.’
बिना डरे खेलने की बात आई याद
रोहित ने आगे कहा, ‘मुझे याद है मैंने निडर होकर खेलने की बात की थी. हमारे लिए यहां की परिस्थितियों को देखते हुए यह मैदान पर उतरने और बल्ले को चलाने के बारे में नहीं है, यह परिस्थितियों के अनुकूल होने के बारे में है.’ उन्होंने साथ ही कहा कि टीम अच्छी लय में दिख रही है.
Also Read नीचे आए क्रूड ऑयल के दाम, जानिए पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट
टॉप पर रही टीम इंडिया
Rohit Sharma Injury Update भारतीय टीम ने सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया के सामने अब एडिलेड में 10 नवंबर को इंग्लैंड की कड़ी चुनौती होगी. भारत ने सुपर-12 राउंड में केवल एक मैच हारा और 4 मुकाबले जीते. उसे एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली. वहीं, इंग्लैंड ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. उसने 5 में से 3 मैच जीते, एक हारा और अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.