प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं. पीएम मोदी की इस अमेरिकी यात्रा को खासकर भारत में निवेश आकर्षित करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है…
पिछले कुछ सालों में भारत वैश्विक विनिर्माण के नए केंद्र (Global Manufacturing Hub) के रूप में उभर रहा है. कई दिग्गज अमेरिकी कंपनियां अब चीन के बजाय भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग बेस बनाने पर ध्यान दे रही हैं. अब इस कड़ी में एप्पल (Apple) और गूगल (Google) के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) का नाम जुड़ने वाला है.
जल्द होगा भारत में निवेश का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं. उनकी इस अमेरिकी यात्रा को दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों खासकर निवेश को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी अधिकारियों के अलावा कई अमेरिकी कारोबारियों और सीईओ से मुलाकात करने वाले हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एलन मस्क की भी मुलाकात हुई