‘The Kerala Story’ के क्रू मेंबर को घर से न निकलने की मिली धमकी…

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. एक तरफ कुछ राज्यों में इसके खिलाफ दुष्प्रचार जारी है तो वहीं दूसरी तरफ तमाम आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है. इस बीच फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी मिलने का मामला सामने आया है.

‘द केरल स्टोरी’ के क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने क्रू से कहा है कि उन्होंने फिल्म की कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया और उन्हें घर से अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए. फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्रू मेंबर को सुरक्षा प्रदान की है. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया. पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.

 

 

Scroll to Top