The Sabarmati Report Box Office नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने अपना जलवा बिखेरा हुआ है। फिल्म को फैंस से लेकर नेता, मंत्रियों ने भी देखा और फिल्म की तारीफ की है। वहीं अब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छाई कमाई कर ली है। बता दें कि, दूसरे शनिवार को फिल्म ने 70.97 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की, जो इसके पहले शनिवार के मुकाबले काफी बेहतर है।
वहीं फिल्म ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को 1.55 करोड़ और शनिवार को 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे अब तक का कुल कलेक्शन 16.36 करोड़ तक पहुंच गया है। रविवार को भी फिल्म के मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, जिससे दूसरे सप्ताहांत का कुल कलेक्शन और बढ़ने की संभावना है।
द साबरमती रिपोर्ट को खासतौर पर मुंबई सर्किट, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की दमदार कहानी और विक्रांत मैसी के शानदार अभिनय ने दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म की यह सफलता इसे बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत कंटेंडर बनाती है और आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन के और बढ़ने की संभावना है।