Thyroid Symptoms: शरीर के सभी अंग ठीक से काम करें इसके लिए हार्मोन्स का बैलेंस में रहना बहुत जरूरी है. वहीं किसी भी हार्मोन्स के कम या ज्यादा होने पर कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं. वहीं थायराइड भी एक ऐसा हार्मोन्स है जो शरीर के कई फंक्शंस रेग्युलेट करता है. वहीं अगर यह कम या ज्यादा होता है तो शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. वहीं थायराइड की समस्या किसी को भी हो सकती हैं हालांकि महिलाएं इससे ज्यादा पीड़ित रही हैं. वहीं थायराइड होने पर बॉडी संकेत देती हैं जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि थायराइड होने पर बॉडी में क्या लक्षण नजर आते हैं?
थायराइड होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण-
काम के बाद थकान आम बाद हैं लेकिन आराम करने के बाद भी थकान होना बॉडी में किसी न किसी गड़बड़ का संकेत है. वहीं अगर आपका थायराइड लेवल गड़बड़ है तो आपको ज्यादा थकान लग सकती है. ऐसे में आपको रोजाना के काम करने में भी दिक्कत हो सकती हैं. वहीं अगर आपको हमेशा थकान रहती है तो आपको अपना थायराइड की जांच जरूर करवानी चाहिए क्योंकि यह थायराइड का ही एक लक्षण है.
https://chat.whatsapp.com/IaqiPo3fcerD1qZMCk6CBu
वजन घटना या बढ़ना-
थोज़ा बहुत वजन कम होना या बढ़ना चलाता है लेकिन अगर आपका वज तेजी से बढ़ रहा है या घट रहा है तो यह थायराइड का ही एक लक्षण है. ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
Also Read Today Horoscope इन राशियों के लोगों की होगी नौकरी की तलाश पूरी, जानें अपना राशिफल
तेज हार्टबीट-
Thyroid Symptoms: अगर आपकी धड़कन तेज लग रही है तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह थायराइड का एक लक्षण है. बता दें थायरॉक्सिन हार्मोन्स के ज्यादा निकलने से मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है इसकी वजह से आपकी हार्ट बीट बढ़ जाती है. ऐसे में आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
https://chat.whatsapp.com/IaqiPo3fcerD1qZMCk6CBu