Top News In Raigarh: नगरीय निकाय निर्वाचन : मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

Top News In Raigarh:      रायगढ़, 11 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन में आज गजब उत्साह देखने को मिला। सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सभी वर्ग के मतदाता मतदान करने अपने केन्द्रों में पहुंचे। जिससे कई जगहों पर लंबी कतारें भी देखने को मिली। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में भी खासा उत्साह देखा गया। वहीं वरिष्ठ मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। कई स्थानों पर 80-90 वर्ष की उम्र के बुजुर्ग व्हीलचेयर पर या परिवार के सदस्यों के सहारे मतदान केन्द्र पहुंचे। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद इसे लोकतंत्र में अपनी भागीदारी का अहम कदम मानते हुए गर्व महसूस कर रहे थे। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गई। कई स्थानों पर विशेष सहायता बूथ बनाए गए थे। ताकि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

Read More:Chhaava Advance Collection: रिलीज से पहले ही छा गई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, एडवांस बुकिंग में ही कमा लिए इतने करोड़!

*मतदान केन्द्रों पर दिखा उत्साह का माहौल, सेल्फी प्वाइंट में लोगों ने ली सेल्फी*
नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनाए गए सभी मतदान केन्द्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जहां मतदाता अपने मतों का प्रयोग किए और मतदान केन्द्र से बाहर आकर सेल्फी प्वाइंट में अपनी तस्वीरे ली और कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी अवश्य करें मतदान।

Read More:8th Pay Commission Update: 8वें केंद्रीय वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, इस दिन कर्मचार‍ियों को म‍िलेगी बढ़ी हुई सैलरी

*चुनई मड़वा थीम पर बने आदर्श मतदान केंद्र रहा आकर्षण*
Top News In Raigarh:  शहर में तीन आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें सतीगुड़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी स्कूल को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वैवाहिक मंडप मड़वा की थीम पर बनाई गई है और इसे चुनई मड़वा का नाम दिया गया। यहां पर टेंट में पर्रा लगाने के साथ लटकन वाले टेंट लगाए गए हैं, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी तरह बाल विद्या मंदिर को आदिवासी परंपरा के अनुरूप थीम दिया गया। यहां पैरा, झाडू आदि से गेट बनाए गए हैं एवं जैसे आदिवासी परंपरा में पंडाल लगाए जाते हैं, वैसे ही पंडाल लगाकर आदिवासी परंपरा को दर्शाया गया है। इसी तरह जगदेव पाठशाला को भी सामान्य आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, यहां भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा को दर्शाया गया है। इस तरह तीनों आदर्श मतदान केंद्रों को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा मान्यताएं पर आधारित की गई थी।

Scroll to Top