Train Collide: महाराष्ट्र के गोंदिया में ट्रेन हादसे का मामला सामने आया है, जहां एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी और यात्री ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई.
रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बुधवार सुबह 4 बजे हुई. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची. ये ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी और यात्री ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिग्नल न मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई.