गुजरात / सूरत के डिंडोली इलाके में गुरुवार रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. इस ट्रेन हादसे के लिए पटरी पर लोहे की चैनल रखकर ट्रेन पलटाने का प्रयास किया गया हैं. लेकिन ट्रेन के नीचे चैनल फंस जाने पर ट्रेन के पायलट ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. हालांकि, गनीमत यह रही कि ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ के चलते ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी गई और एक बड़ा हादसा टल गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की और मौके से लोहे के चैनल को कब्जे में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.