Tunisha Sharma Zeeshan Khan: टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक, सभी प्लेटफॉर्म्स पर तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की चर्चा हो रही है. इस केस से जुड़ा एक अहम नाम है- शीजान मोहम्मद खान. पॉपुलर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के परिवार वालों ने शीजान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
शीजान पर दिया बड़ा बया
तुनिषा शर्मा दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. उनके परिवार वालों को इस बात पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि उनके घर की बेटी ने खुद को खत्म करने जैसे बड़े कदम के बारे में सोचा था. एक्ट्रेस की फैमिली ने को-एक्टर शीजान (Zeeshan Khan) के बारे में खुलासा किया कि जब वो तुनिषा के साथ रिलेशनशिप में था, तब भी कई लड़कियों के साथ एक्टर के संपर्क थे.
सदमे में हैं करीबी लोग
आपको बता दें कि इस कथित सुसाइड केस में शीजान से पूछताछ चल रही है. वहीं अगर सुसाइड करने वाली एक्ट्रेस के परिवार वालों की बात की जाए, तो वो अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं. हालांकि परिवार वालों ने पुलिस (Police) पर भरोसा जताते हुए जो भी आरोपी है, उसे सजा मिलने की उम्मीद जताई है. बताया जा रहा है कि शीजान के लड़कियों के साथ संपर्क की वजह से तुनिषा डिप्रेशन में चली गई थीं.
Also Read Bank of Baroda लाया बंपर ऑफर, चैक करें डिटेल्स….
केस को जल्द सॉल्व करने की कोशिश जारी
Tunisha Sharma Zeeshan Khan 16 दिसंबर को जब तुनिषा को ये बात पता चली कि शीजान उनके साथ चीटिंग कर रहा है तो उन्हें एंग्जायटी अटैक (Anxiety Attack) आ गया था. आपको बता दें कि तुनिषा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस केस को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है.