UP News:आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक महिला टीचर ने नदी में चलांग लगाने की घटना आई थी और इसकी 13 घंटे के बाद में तलाशी के बाद में टीचर जिंदा मिल गई है कोसी पुल पर स्कूटी खड़ी करके नदी में छलांग लगाने वाली शिक्षिका नदी किनारे बेहोशी की हालत में मिली है पुलिस और यूपी के परिजन मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शिक्षिका को साजन को सौंप दिया गया है .
यह भी पढिये:-Latest Raigarh News: रायगढ़ को विकास की राह पर लगातार आगे ले जाने के लिए काम करेंगे- वित्त मंत्री.ओ.पी.चौधरी
जानिए क्या है पूरी घटना
शनिवार को चौकी क्षेत्र के गांव पट्टी कला के पास कोसी नदी पर बने हाईवे पुल पर एक ही दिन अपनी स्कूटी खड़ी करके नदी में चलांग लगा दी थी सूचना पर मसवासी चौकी पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के मामले की जांच की कुल पर खड़ी स्कूटी और उसे पर रख बाग से युवति का आधार कार्ड हुआ कुछ दस्तावेज मिले थे जिसे उसकी पहचान सुल्तानपुर पट्टी टांडा बंजारा उत्तराखंड निवासी अंजू 25 वर्षीय पुत्री बालवीर के रूप में पाई गई थी सूचना पर पहुंचे ड्यूटी के पिता ने बताया कि शिक्षिका जो की जगन्नाथपुर स्थित एक स्कूल में बच्चों को पढ़ने जाती है शनिवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी फिर घर वापस नहीं लोटी .
शौच करने गए युवती को चला पता
पुलिस को उसकी युवति की तलाश की लेकिन शनिवार की शाम तक युवति का कोई भी सुराग नहीं मिला रविवार को सुबह 6:00 बजे नीम करोली स्टोन क्रेशर परिसर के पास शोच को गए कुछ कर्मियों की नजर झाड़ियां में पड़ी तो युवती अचित अवस्था में पड़ी मिली सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचे युति को अस्पताल भिजवाया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद में उसकी हालत स्थिर बताएं जानकारी पर चौकी इंचार्ज ने बताया कि शिक्षिका नदी में क्यों खुद ही पहलू पर पुलिस चार्ज कर रही है फिलहाल शिक्षिका को उसके साजन अपने साथ ले गए
यह भी पढिये:-MP Weather Update: एमपी में यह दो सिस्टम एक्टिव होने से 21 जिलों में भारी बारिश से तबाही जानिए मानसून मीटर