UPSSSC Stenographer:यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया गया है. वह चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 25 जनवरी तक एप्लीकेशन फाॅर्म भर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से ही शुरू है.
स्टेनोग्राफर के कुल 661 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस बंद होने के बाद आवेदक 1 फरवरी 2025 तक अपने आवेदन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि चयन कैसे किया जाएगा और इस पद के लिए आवेदन की योग्यता क्या है.
उम्र सीमा क्या है?
आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते
ऐसे करें आवेदन
UPSSSC Stenographerआवेदन करने के लिए उम्मीदवार को UPSSSC की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत विवरण भरने के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाएगा.