Urfi Javed: ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक से जब उर्फी ने ढका था अपना बदन,इंटरनेट का बढ़ा दिया था पारा!….

Urfi Javed Fashion Sense: उर्फी जावेद अपने नए-नए लुक्स की वजह से अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती रहती हैं. उर्फी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार बोल्डनेस की हदें पार की हैं. ऐसे में हम बात कर रहे हैं उर्फी (Urfi Javed) के उस लुक के बारे में जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी पर प्लास्टिक ही लपेट ली थी. इस वीडियो ने कई लोगों को अपना सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया था.

बॉडी पर लपेटी प्लास्टिक

इस वीडियो में उर्फी जावेद को ऐसी ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक लपेटे हुए देखा जा सकता है, जिसे किचन में खाने और सब्जियों को फ्रेश रखने के लिए यूज किया जाता है. इस प्लास्टिक के बीच में फूल लगाकर उर्फी ने अपने आउटफिट को तैयार कर लिया था. हालांकि एक्ट्रेस (Actress) कि क्रिएटिविटी की तारीफ करनी पड़ेगी. पहले आप भी इस वीडियो को जरूर देखें…

एक्ट्रेस को देखते ही रह गए लोग

इस वीडियो में उर्फी ने एक डेनिम जींस के साथ हाई हील्स भी पहनी हुई हैं. वॉक करके उनका लड़खड़ाना और कातिलाना अदाएं दिखाना, लोगों को काफी ज्यादा इम्प्रेस कर रहा था. उर्फी ने अपने लुक (Bold Look) को कम्प्लीट करने के लिए एक पोनी बनाई और डार्क लिप्सटिक का इस्तेमाल किया है. जहां फैंस को उर्फी का लुक काफी ज्यादा पसंद आया था तो वहीं इस लुक को लेकर उर्फी को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था.

 

Also Read IND vs BAN: 2nd Test मैच जीत के बाद टीम इंडिया का ऐसी होगी playing 11!

 

उर्फी जावेद की जबरदस्त फैन फॉलोइंग

उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. कई लोगों का मानना है कि उर्फी से प्यार कर सकते हैं, उर्फी से नफरत कर सकते हैं, लेकिन उर्फी जावेद को नजरअंदाज करना लगभग नामुमकिन है. उर्फी का फैशन सेंस (Fashion Sense) इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी उनके लुक से इंस्पायर होते हुए देखा गया है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज