Urfi Javed: न्यूड कलर का आउटफिट पहन उर्फी जावेद ने दिया पोज, यूजर्स ने किया ट्रोल

Urfi Javed इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद सरप्राइज देने से नहीं चूकतीं। उनका स्टाइल हर बार उन्हें चर्चा में ला देता है। उर्फी की कोई ऐसी ड्रेस नहीं होती जिसे वो रिपीट करती हों। अपने कपड़ों पर वह कुछ ना कुछ प्रयोग करती रहती हैं और नए-नए लुक में पपराजी के सामने पोज देती हैं। सोमवार को एक बार फिर से उर्फी ने अपने आउटफिट से चौंकाया। इस बार वह न्यूड कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस में थीं। उर्फी ने बताया कि वह इन दिनों काफी परेशान हैं और वह किस किसको यह बताएं, समझ नहीं आ रहा है।

 

Urfi Javed: न्यूड कलर का आउटफिट पहन उर्फी जावेद ने दिया पोज, यूजर्स ने किया ट्रोल

उर्फी ने न्यूड कलर का ब्रालेट और ट्रांसपेरेंट स्कर्ट पहना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए। डार्क कलर के लिपस्टिक के साथ उन्होंने बालों का पोनी बनाया और हील्स कैरी किए। पपराजी से उर्फी कहती हैं, ‘अरे मेरा तो पता नहीं क्या क्या चल रहा है… क्या क्या बताऊं, मेरी तो वाट लगी पड़ी है।‘ आगे उर्फी ने कहा, ‘मेरा इतना लाइफ खराब हो गया, इतना लाइफ खराब हो गया, किस किस को बताऊं।‘

 

 

यूजर्स ने किया ट्रोल

 

https://www.instagram.com/reel/CjhmTZ8DMDE/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

 

Urfi Javed वीडियो पर उर्फी को ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं थी। एक यूजर ने कहा, ‘थैंक गॉड यह पहनकर वह एयरपोर्ट नहीं चली गई।‘ एक ने कहा, ‘ठीक कपड़े पहनो लाइफ में थोड़ा कुछ ठीक हो।‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हां तो ऐसे कपड़े पहनोगी तो लाइफ कहां से ठीक होगी।‘

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज