Urfi Javedउर्फी ने कॉलर के नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट किया. इस स्क्रीनशॉट पर उर्फी ने अपनी तरफ से एक मैसेज भी लिखा और लोगों… उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी जितनी बढ़ रही है, उतना ही उनको परेशान करने वालों की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडकी है, जहां वो स्क्रीनशॉट शेयर कर एक शख्स को एक्सपोज करती दिख रही हैं.
उर्फी को किया हैरेस
उर्फी जावेद अक्सर ही ट्रोल्स का शिकार होती हैं. वो हमेशा ही अपने कपडों और लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. ये देखकर कई लोग उनकीतारीफ करते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो उनपर ताने कसते हैं. इन्ही सब के बीच कुछ ऐसे लोग भी आते हैं, जो गंदी मानसिकता का शिकार होते हैं. उर्फी के जो उन्हें कॉल कर लगातार परेशान कर रहा था. लेकिन उर्फी भी जवाब देने में पीछे नहीं हटती हैं. उन्होंने उस कॉलर को जबरदस्त मजा चखाया है.
उर्फी ने कॉलर के नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट किया. इस स्क्रीनशॉट पर उर्फी ने अपनी तरफ से एक मैसेज भी लिखा और लोगोंलोगों से कहा कि जो भी बोर हो रहा है, वो इसे कॉल करे. उर्फी ने लिखा- तुम जो भी हो, अगर तुम्हे लगता है…तुम मुझे कॉल करोगे और परेशान करोगे या सेक्शुअल कर लोगे. तो बिल्कुल नहीं, मैं जरूर पुलिस केस करूंगी…लेकिन इस बीच अगर आप लोग बोर हो रहे हैं, तो प्लीज इन्हें कॉल कर लें और इनकी पसंदीदा बातें कर लें
पहली बार नहीं है जब उर्फी को इस तरह से किसी ने परेशान किया हो. इससे पहले भी उर्फी कई बार इस तरह के खुलासे कर चुकी हैं उर्फी अक्सर ही खुले तौर पर इस तरह के लोगों को एक्सपोज करती आई हैं. उर्फी ने हाल ही में एक प्रोड्यूसर के बारे में भी खुलासा किया था. उन्होंने बताया था उन्होंने बताया था कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उनके घर गुंजे भेजे थे, ताकि वो न्यूडिटी वाले सीन करने के लिए मान जाए.
Also Read Gold Price Today: दिवाली से पहले सोने की कीमत पर आया बड़ा अपडेट, जानिए प्राइस
Urfi javed इन सबके इतर उर्फी आजकल अपने जन्मदिन की तैयारी कर रही हैं. बीते दिन ही उर्फी अप्सरा लुक में अपना प्रीबर्थडे बैश सेलिब्रेट करती नजर आई थीं. उर्फी इसके बाद एक और बार बर्थडे सेलिब्रेशन में कैजुअल लुक में दिखाई दीं. उर्फी इस दौरान रोती हुई भी नजर आईं. उर्फी ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए सभी को थैंक्यू भी बोली