Urfi Javed Oops Moment: जब संभाले नहीं संभला उर्फी की साड़ी का पल्ला

Urfi javed इस फोटो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने पीली रंग की फ्लोरल साड़ी पहनी हुई है. तेज हवा में उर्फी सायद के पल्ले को संभालने कि कोशिश कर रही हैं लेकिन पल्ला उड़ा जा रहा है.

 

उर्फी इन तस्वीरों में भी पल्ले के साथ कुछ कर रही हैं. नीली साड़ी में लुक तो उर्फी ने काफी रॉयल लिया है लेकिन दूसरी ही फोटो में उर्फी पल्ले को हाथ में लेकर अपने चेहरे को धूप से ढकने की कोशिश कर रही हैं.

 

Also Read जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को उतारा मौत के घाट

 

Urfi Javed ये एक बेहद बोल्ड फोटो है जिसमें ब्लाउज के नीचे का उर्फी का टैटू भी नजर आ रहा हा. पहली फोटो में तो उर्फी की साड़ी का पल्ला सही जगह है लेकिन दूसरी ही पिक्चर में उर्फी का पल्ला उतरकर उनके हाथ में आ गया है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज