Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर अपने सनसनी से भरे बयान से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कैमरे के सामने उर्फी जावेद (Urfi Javed Viral Video) ने अपनी Weird Fantasy का खुलासा कर दिया है. उर्फी (Urfi New Video) की इस अजीबोगरीब फैंटेंसी को जानने के बाद हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया है.
उर्फी जावेद ने बताई अपनी Weird Fantasy
अमेजन मिनी टीवी ने हाल ही में अपने नए शो ‘डेटबाजी’ का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. प्रोमो वीडियो में ‘डेटबाजी शो’ के होस्ट रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed Weird Fantasy) से उनकी वियर्ड फैंटेसी के बारे में सवाल करते हैं. जिसपर उर्फी (Urfi Javed Datebaazi Show) बेबाकी से कहती हैं कि ‘सेट पर ही…’ तभी शो में मौजूद दूसरी एक्ट्रेस कहती हैं, ‘क्या कैमरा ऑन’? उर्फी अपने बिंदास अंदाज में हंसते हुए कहती हैं, ‘लड़के की च्वाइस है भाई…’ उर्फी जावेद (Urfi Javed) की इस अजीबोगरीब फैंटेसी को जानकर रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani New Show) समेत शो
ved) की इस अजीबोगरीब फैंटेसी को जानकर रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani New Show) समेत शो पर मौजूद हर किसी का मुंह खुला का खुला रह जाता है.
कैसे बनीं ‘उर्फी जावेद’
Urfi javed उर्फी जावेद (Urfi Javed Bold Video) से डेटबाजी शो के प्रोमो में पूछा जाता है कि आखिर वह कैसे ‘उर्फी जावेद’ यानी एक फेमस नाम बनीं. इस पर उर्फी जावेद कहती हैं कि ‘एक्सीडेंट’ से उर्फी जावेद बनीं, यानी सब अचानक हो गया. उर्फी जावेद प्रोमो वीडियो में बताती दिखती हैं, कि वह नौवीं और ग्याहरवीं दोनों ही क्लास में मैथ्स में फेल हुई थीं, जबकि स्कूल उनके पापा का था. उर्फी के इस बेबाक अंदाज पर रित्विक धनजानी ठहाके मारकर हंसते हैं.