Urvashi Rautela : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फैंस को बताया था कि वो बिल्कुल क्रिकेट नहीं देखतीं. इसलिए वो किसी भी क्रिकेटर के बारे में नहीं जानती हैं सिवाए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के. लेकिन अब लगता है उर्वशी क्रिकेट देखने लगी हैं और इस गेम को पसंद भी करने लगी हैं.

आपको याद होगा 28 अगस्त को उर्वशी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने दुबई पहुंची थीं. उस दिन उर्वशी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया गया था. अब आज फिर से एक्ट्रेस दुबई के ‘दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम’ में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची हैं. उर्वशी ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पवेलियन में दिखाई दे रही हैं.
Also Read मारुति की सबसे सस्ती कार लॉन्च, देखिए मिलेंगे बेहद शानदार फीचर्स
क्यों हुई थीं ट्रोल?
Urvashi Rautela दरअसल, कुछ दिन पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार ऋषभ पंत उनसे मिलने आए थे लेकिन थकान और नींद आने की वजह से एक्ट्रेस उनसे नहीं मिल पाई थीं. बाद में वो मुंबई आकर उनसे मिली थीं. उर्वशी के इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ ने उनपर तंज कसा था और कहा था ‘बहन मेरा पीछा छोड़ दो.’ऋषभ के इस पोस्ट के बाद उर्वशी ने भी छोटू भैया कहते हुए क्रिकेटर का मज़ाक उड़ाया था. दोनों के ये पोस्ट काफी वायरल हुए थे. यही वजह है कि जब 28 अगस्त को उर्वशी भारत-पाकिस्तान मैच देखने पुहंचीं तो उन्हें ट्रोल कर दिया गया
2 thoughts on “Urvashi Rautela देखने पहंची मैच, फिर हुई ट्रोल”
Comments are closed.