Virat Kholi: खत्म हुआ इंतजार! 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी…

Virat Kholi टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी आखिरकार रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई की हालिया पॉलिसी में सीनियर खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद निर्देश दिया था, जिसके बाद हर किसी को इस बात का इंतजार था कि क्या विराट दिल्ली के लिए खेलेंगे या नहीं. विराट ने गर्दन के दर्द के कारण 23 जनवरी से होने वाले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 30 जनवरी से होने वाले मुकाबले के लिए विराट कोहली उपलब्ध रहेंगे.

 

13 साल बाद इस मैच से वापसी?

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को बताया है कि वो 30 जनवरी से होने वाला मुकाबला खेलेंगे. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में दिल्ली का ये आखिरी मैच होगा, जो रेलवे के खिलाफ होगा. इस मैच से पहले दिल्ली को 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलना है. कोहली को इन दोनों ही मुकाबलों के लिए दिल्ली के स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन स्टार बल्लेबाज ने गर्दन के दर्द के कारण पहले मुकाबले से नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद DDCA के सेलेक्टर्स ने अपडेटेड स्क्वॉड में कोहली का नाम हटा दिया था.

 

Virat Kholiअगर कोहली ये मुकाबला खेलने के लिए आते हैं तो 13 साल बाद उनकी रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी. कोहली ने आखिरी बार 2012 में दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था. हालांकि अभी भी इसको लेकर संदेह बरकरार है क्योंकि ये मैच 30 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जाएगा और फिर 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसमें कोहली टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ऐसे में क्या वो पहले वनडे से ब्रेक लेंगे, ये एक सवाल बरकरार है

 

Scroll to Top