Weather Forecast: इन राज्यो मैं 48 घंटे तक चलेगी शीतलहर और गिरेगा पारा…

Weather Forecastराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पिछले दो साल में नवंबर की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग (IMD) ने आज जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है. वहीं दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है.

यूपी में आज का मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है जबकि न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं लखनऊ के अलावा के आसपास जिलों में आज पूरे दिन मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अवध प्रांत के आस-पास अगले तीन से 4 दिनों तक इसी तरह मौसम बना रहेगा और एक दिसंबर से ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है.

मध्य प्रदेश का मौसम

एमपी (MP) में भी सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इस बीच विदिशा और आस-पास के जिलों में शुक्रवार की शाम को अचानक सर्दी बढ़ने से लोग ठिठुर गए. बीती शाम के बाद चली शील लहर ने तापमान में तेजी से गिरावट कर दी है. मौसम विशेषज्ञों ने अगले 48 घंटों के लिए जिले में कोल्ड वेब का अलर्ट जारी किया है. इसमें तापमान में काफी गिरावट आने की चेतावनी भी जारी की गई है. शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ था, जिसके 26 नवंबर तक काफी गिरावट होने की संभावना जताई गई है. यहां 29 नवंबर तक तापमान में लगातार कुछ गिरावट आने का अनुमान लगाया गया है.

बिहार का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, शुक्रवार को गया जिले का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री की गिरावट के साथ 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में पछुआ का प्रवाह बने रहने से अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. एक हफ्ते बाद प्रदेश में कोहरे की सघनता बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

यहां बारिश की चेतावनी

 

Also Read Today horoscope: इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ; पढ़ें अपना राशिफल….

 

Wether Forecast मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-6 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है.
अगले 4-6 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं राजस्थान के शेखावाटी इलाके में भी पारा लगातार गिरता जा रहा है. आज भी चुरू और आस-पास कई जिलों में पारे में गिरावट और ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज