Weather Update : इन राज्यों में तेज बारिश के लिए अलर्ट

Weather Forecast इस साल देश के कई राज्यों में मानसून (Monsoon) संबंधी गतिविधियां बेहद कमजोर रही हैं. हालांकि अब विदा लेता मानसून देश के कई हिस्सों को बारिश (Rain) से भिगो रहा है. वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में अब भी सूखे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के बारिश के अनुमानों के बावजूद जिस हिसाब से यहां बारिश होनी चाहिए, उस हिसाब से नहीं हो पा रही है. इस साल उत्तर प्रदेश के 62 से ज्यादा जिलों में औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई है.

 

इन राज्यों में तेज बारिश के लिए अलर्

अगर मौसम विभाग के ताजे अपडेट की बात करें तो जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 14 और 15 सितंबर के लिए वहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी अगले दो दिनों तक बारिश (Rain) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उसके बाद के लगातार तीन दिनों के लिए उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से ज्यादा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

Also read।  OnePlus 11 pro की डिटेल्स हुई लीक, जानिए इसके खास फीचर्स

इन जगहों पर जारी कि गई है चेतावनी

Weather Updateमौसम विभाग के मुताबिक 12 सितंबर, 2022 को उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब होने की संभावना है. मछुआरों और समुंदर के तट पर काम करने वाले लोगों को 12 सितंबर 2022 को उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर ना जाने की सलाह दी गई है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज