Wedding Bells: कियारा- सिद्धार्थ ही नहीं ये एक्ट्रेस भी जल्द करने वाली हैं शादी

Hansika Motwani Wedding: बॉलीवुड के गलियारों में एक ओर जहां कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के चर्चे हैं तो वहीं एक और एक्ट्रेस की शादी की सुगबुगाहट तेज हो गई है. खबरों की मानें तो ‘कोई मिल गया’ फिल्म में छोटी सी बच्ची का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जल्द ही शादी करने वाली हैं. रिपोर्ट्स तो ये भी है कि शादी को शाही बनाने के लिए इस खास जगह पर तैयारियां भी चल रही हैं. इतना ही नहीं जहां पर शादी होने वाली है वो करीब 450 साल पुराना महल है. एक्ट्रेस की शादी की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

 

जयपुर में होगी शाही शादी

Spotboye में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की शादी इस साल दिसंबर में होगी. ये शादी जयपुर से मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में होगी. रिपोर्ट की मानें तो इस शाही शादी के लिए कमरे तैयार किए जा रहे हैं. हंसिका जिससे शादी करने जा रही हैं उसका नाम तो रिवील नहीं हुआ है. लेकिन खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के होने वाले जीवनसाथी के पिता राजनीति से ताल्लुक रखते हैं और उनका बेटा बिजनेसमैन है.

 

Also ReadRaigarh News : ठेकेदार से माइनिंग क्लीयरेंस के नाम पर 12 लाख रूपये की ठगी, दो व्यक्तियों पर नामजद अपराध दर्ज

दिसंबर में लेंगी सात फेरे

Hansika Motwani Wedding मीडिया रिपोर्ट्स में हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की शादी दिसंबर में होगी ये तो दावा किया गया है लेकिन तारीख नहीं बताई गई है. हालांकि इन खबरों को लेकर एक्ट्रेस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज