हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज हार गई है. वेस्टइंडीज ने आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार 5 मैचों की सीरीज गंवाई है. वहीं टीम इंडिया ने 2 साल बाद कोई सीरीज गंवाई है. वहीं वेस्टइंडीज ने इतिहास रचते हुए भारतीय टीम के खिलाफ 7 साल में पहली बार सीरीज अपने नाम की है.
अकेले पड़े सूर्या
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. यशस्वी जयसवाल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल भी 9 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद सूर्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला. फिर तिलक वर्मा 27 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर चलते बने. कप्तान हार्दिक पांड्या भी 14 रन पर आउट हो गए. टीम में अकेले सूर्या ही थे, जिन्होंने 61 रनों की दमदार पारी खेलते हुए, टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल का 15वां शतक जमाया.