Wrestler Protest: यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण शरण सिंह को मिली क्लीन चिट…

महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस आज भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस चार्जशीट मे पुलिस कोर्ट को बताएगी कि उसे बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो मामले की जांच में क्या मिला. दिल्ली पुलिस इस मामले में 200 से ज्यादा लोगों के बयान भी कोर्ट में जमा करवा सकती है. साथ ही मामले में तकनीकी, डिजिटल और डॉक्यूमेंट्री सबूत भी कोर्ट में सबमिट किए जा सकते हैं.

Updatesबृजभूषण पर यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान बदल लिया था. अपने बयान में पहले जहां नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था तो वहीं अब उसने बयान में बदलाव करते हुए कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया है. नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए अपने पहले बयान में यौन शौषण की बात कही थी. दूसरे बयान में नाबालिग ने यौन शौषण का आरोप वापस लेते हुए कहा कि मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था मैंने बहुत मेहनत की थी, मैं डिप्रेशन में थी इसलिए गुस्से में यौन शौषण का मामला दर्ज करवाया था.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज