YouTube में आया नया अपडेट, जानिए उससे जुड़े नए फीचर्स के बारे में

YouTube New Interface : यूट्यूब ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने इंटरफेस में एक बड़ा अपडेट करने की घोषणा की है. यूट्यूब के इस बदलाव के बाद अब यूजर्स को एक नया बटन मिल रहा है. इसके साथ ही पिंच-टू-जूम और डार्क मोड तक का ऑप्शन मिल रहा है. इसके साथ ही इंटरफेस में कुछ लेटेस्ट फीचर्स को भी डाला गया है जैसे एंबिएंट मोड. यूट्यूब ने यह दावा किया है कि इस सब बदलाव के बाद व्यूअर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. नए यूजर इंटरफेस के अपडेट को आज, 25 अक्टूबर से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. आइए जानते हैं यूट्यूब में मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में..

पिंच-टू-जूम फीचर और सर्च टूल

यूट्यूब के इंटरफेस के नए बदलाव के साथ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को नए इंटरफेस में पिंच-टू-जूम फीचर मिला है, जिससे यूट्यूब यूजर्स वीडियो को जूम करके देख सकते हैं. इससे पहले यह फीचर यूट्यूब के सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था, मगर अब इसको सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके अतिरिक्त नए अपडेट के साथ डेस्कटॉप और मोबाइल यूजर्स के लिए इंटरफेस में स्पेशल सर्च टूल भी ऐड किया गया है. इस सर्च टूल से यूजर्स वीडियो के किसी भी भाग पर सरलता से पहुंच सकते हैं.

एंबिएंट मोड भी मिलेगा
कंपनी के ऑफिशियल ब्लॉग से मिली जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब के नए इंटरफेस में ‘Ambient Mode’ को भी जोड़ा गया है. यह फीचर, जो वीडियो यूजर्स देख रहे होंगे उनके रेंग के साथ ऐप के बैकग्राउंड से मैच करने के लिए ‘डायनामिक कलर सैंपलिंग’ तकनीक का उपयोग करता है. इससे यूजर्स यूट्यूब पर वीडियो का पूरी तरह आनंद ले सकते हैं.

इंटरफेस में नए बटन्स
कंपनी के मुताबिक यूट्यूब के नए इंटरफेस अपडेट के साथ इसमें कई नए बटन्स को भी प्लेस किया गया है. इससे यूजर्स बिना डिस्ट्रेक्शन के यूट्यूब पर अपना वीडियो एन्जॉय कर सकेंगे. कई बटन के साथ यूट्यूब इंटरफेस पर अब यूजर्स को शेयर और डाउनलोड बटन का भी सपोर्ट मिला है.

 

यह भी पढ़ें Raigarh News : बडमाल उडिसा बर्डर चेक पोस्ट पर जूटमिल पुलिस के हाथ आया गांजा तस्कर

 

यूनीक हैंडल फीचर
YouTube New Interface यूट्यूब ने हाल ही में यूनीक हैंडल फीचर पेश किया है, जिसके सक्रिय होने से क्रिएटर्स अपने व्यूअर्स के लाइकिंग और अनलाइकिंग को आसानी से जान सकते हैं. अपने व्यूअर्स के अनुसार कंटेंट तैयार कर सकेंगे. यूट्यूब ने यह भी दावा किया है कि यूनिक हैंडल फीचर से क्रिएटर्स और व्यूअर्स के बीच एक परफेक्ट कम्युनिकेशन सेटअप होगा.

Scroll to Top