*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री माहेश्वर नाग के पर्यवेक्षण पर थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा एक माह पहले पुसौर थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को दिनांक 05.02.2022 को मुखबिर सूचना पर ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड के पास से दस्तयाब किया गया था । अपहृत बालिका महिला पुलिस अधिकारी को दिये अपने कथन में *दिनांक 04/01/22 के शाम* आरोपी शनिदेव सेठ द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर इलाहाबाद ले गया था जहां जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया । बालिका बताई कि *दिनांक 05.02.2022 को* शनिदेव अपने घर ले जाने की बात कहकर रायगढ़ लाया और सारंगढ़ बस स्टैण्ड, ट्रांसपोर्टनगर के पास छोड़कर भाग गया । थाना प्रभारी पुसौर द्वारा प्रकरण से संबंधित अपराध क्रमांक 06/2022 धारा 363, 366 IPC में धारा 376 IPC, 6 पॉस्को एक्ट विस्तारित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाकर लगातार दबिश दिया जा रहा था । आरोपी पुलिस के बढ़ते दबाव पर रायगढ़ से कहीं भागा नहीं पाया था, आज दिनांक 07.02.2022 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी पुसौर को आरोपी शनिदेव सेठ को उसके गांव में देखे जाने की सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी एसआई गिरधारी साव द्वारा हमराह स्टाफ आरोपी के सकुनत में दबिश देकर *आरोपी शनिदेव सेठ पिता निराकार सेठ उम्र 20 वर्ष निवासी थानाक्षेत्र पुसौर* को थाना लाया गया । आरोपी द्वारा जुर्म कबूल किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया , जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।