बड़ा हादसाः पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में लगी आग

बड़ा हादसाः पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में लगी आग

एक बड़ी खबर बिहार के पटना एयरपोर्ट से आ रही है। पटना से दिल्ली उड़ान भर रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के इंजन में  आग लग जाने की खबर है।  बताया गया है कि विमान में लगभग 185 यात्री सवार हैं। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि विमान की सेफ लैंडिंग हो गई है।

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक पटना से उड़ने के बाद फुलवारी शरीफ के आसपास पायलट को यह आभास हो गया कि विमान में  आग लगी है। इस बीच स्थानीय लोगों ने भी विमान में आग लगने की जानकारी प्रशासन को दिया। पायलट ने काफी मेहनत और हिम्मत से फ्लाइट को फिर से पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया। पटना के सभी पदाधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुला लिया गया है।

विमान के पास से आने के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सेफ हैं।

स्पाइस जेट के विमान में लगी आग

bihar news today बिहार की राजधानी पटना में स्पाइस जेट की विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है. स्पाइस जेट की विमान संख्या 723 को सुरक्षित लैंड कराया गया. फ्लाइट ने पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही विमान के इंजन में आई तकनीकी खराबी आई. इसके बाद विमान में आग लग गई. विमान में मौजूद सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं.

पटना में कैश वैन में अचानक लगी आग

पटना में कैश वैन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. यह कैश वैन निजी कंपनी का बताया जा रहा है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. हालांकि घटना के दौरान गाड़ी में कैश नहीं था.

subscriber

Related Articles