दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही सरकार ने उन जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, जहां संक्रमण दर 4 प्रतिशत से आगे है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।
जारी निर्देश के अनुसार जिले में धारा 144 लागू रहेगी। साथ ही प्रशासन ने सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, होटल-रेस्टोरेंट, सिनेमा, जिम, मैरिज हाल एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे, जिसमें अधिकत 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश जारी किया है।