*रायगढ* । दिनांक 29.04.2022 को थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती जेलपारा के आलोक मिंज पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । युवती बताई कि वर्ष 2011 में आलोक मिंज से मोबाईल के माध्यम से बातचीत होता था । दिनांक 02/11/2011 को घर के लोग शादी निमंत्रण में जशपुर गये हुये थे तब आलोक मिंज घर आया और अकेली पाकर शादी का झांसा देकर जबरन शरीरिक सबंध बनाया , मना करने पर जल्दी शादी कर लेने की बात बोला । उसके बाद से आलोक मिंज चोरी छिपे शारीरिक संबंध बनाता था और आश्वसन देता था कि जब कोई छोटी मोटी नौकरी लग जायेगी फिर शादी कर लेंगे। जब आलोक मिंज सरकारी शराब भट्ठी में काम करने लगा तो उसे शादी करने की बात बोली तो आनाकनी करने लगा शादी करने से इंकार कर दिया । अब जानकारी मिल रही है कि आलोक मिंज किसी दूसरी लडकी से चोरी छिपे सगाई कर लिया है जिससे आलोक मिंज सगाई की बात पूछी तो आलोक मिंज सगाई की बात छिपाने लगा । तब से बातचीत बंद कर कहीं भाग गया है । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी आलोक मिंज पर धारा 376 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम की छापेमारी जारी है ।