ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुजरात में जमीन खरीदने और अपनी मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए 4960 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को हुई अपनी मीटिंग में गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से खोराज इंडस्ट्रियल एस्टेट में उत्पादन क्षमता के विस्तार के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है और ‘‘प्रस्तावित क्षमता बढ़ोतरी 10 लाख यूनिट तक है।’’
गुजरात में दूसरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में तैयार होंगी सालाना 10 लाख गाड़ियां
कंपनी सूचना के अनुसार मौजूदा क्षमता का पूरी तरह से उपयोग किया जा रहा है। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने 2024 में घोषणा की थी कि कंपनी की भारतीय यूनिट मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) गुजरात में अपनी दूसरी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट होगी। बताते चलें कि भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।














