ईरान में जारी अशांति और असुरक्षा के बाच भारत सरकार ने शुक्रवार को फिर अपने नागरिको्ं के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान में स्थिति बिगड़ने के बीच अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में ईरान में लगभग 9,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से अधिकांश छात्र हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए MEA ने दो-तीन सलाह जारी की हैं। भारत ने शुक्रवार से विशेष प्लेन के जरिये भारतीयों के निकासी करने की बात कही है।
क्या है ईरान में बसे भारतीयों को एमईए की सलाह
एमईए ने भारतीय नागरिकों को इस समय ईरान यात्रा न करने की सलाह दी गई है, जबकि ईरान में मौजूद भारतीयों को उपलब्ध किसी भी माध्यम से देश छोड़ने की अपील की गई है। जायसवाल ने कहा, “हम वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हमारे नागरिकों के कल्याण के लिए हम जो भी आवश्यक कदम उठाना पड़ेगा, उठाएंगे। बता दें कि ईरान में दिसंबर 2025 से शुरू हुए आर्थिक संकट से जुड़े विरोध प्रदर्शन तेज होकर पूरे देश में फैल गए हैं, जो अब शासन-विरोधी आंदोलन में बदल चुके हैं।
14 जनवरी को भी ‘ट्रैवल एडवाइजरी’ जारी कर ईरान यात्रा से पूरी तरह बचने की सलाह दी और वहां मौजूद भारतीयों (छात्र, तीर्थयात्री, व्यापारी, पर्यटक) को कमर्शियल फ्लाइट्स या अन्य साधनों से तुरंत निकलने को कहा।
















