The Kapil Sharma Show मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो'(The Kapil Sharma Show) जल्द ही छोटे पर्दे पर लौटने वाला है. इस शो के नए सीजन में बहुत सी नई एंट्रीज भी है. कई पुराने कॉमेडियन ने इस शो को अलविदा कह दिया है और कई नए कॉमेडियन ने इस बार लोगों को हंसाने का बीड़ा उठाया है. हाल ही में, ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar)नजर आ रहे हैं और वो इस वीडियो में शो के नए सीजन के सारे किरदारों को लोगों से रूबरू करवा रहे हैं.

शो में नजर आएंगे कपिल शर्मा के सास-ससुर
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का हाल ही में एक नया प्रोमो आया है, जिसमें अक्षय ने बताया है कि इस बार कौन किस रोल में नजर आ रहा है. कपिल शर्मा के इस शो में इस बार उनकी पत्नी, सास-ससुर, साला, पड़ोसन, गुड़िया लॉन्ड्री वाली, उस्ताद जैसे कैरेक्टर्स होंगे जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का मन बहलाएंगे.
पत्नी को भूले कपिल शर्मा
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के नए प्रोमो में कपिल शर्मा कहते हैं कि अर्चना जी आज मैं बहुत खुश हूं, इस पर अक्षय कहते हैं कि क्या आपको पता है कि ये इतना खुश क्यों है? एक्टर कहते हैं कि ये इतना खुश इसलिए है, क्योंकि इसने अपनी बीवी को भुला दिया है. सुमोना चक्रवर्ती जो कि बिंदु का रोल निभा रही हैं, कहती है बीवी हूं…13 का पहाड़ा नहीं… जो भूल जाओ. इस पर अक्षय बताते हैं कि कपिल की जिंदगी में उसकी बीवी अकेले नहीं आई है और मुसीबतें लेकर आई है और फिर सास-ससुर और साले को शो में इंट्रोड्यूस करवाया जाता है. इस बार कीकू शारदा गुड़िया लॉन्ड्री वाली के रोल में नजर आएंगी. सृष्टि रोड़े भी अपने हुस्न से कपिल शर्मा का दिल चुराएंगी और बार-बार अपने उस्ताद को परेशान करेंगी.
Also read। Cholesterol ज्यादा बढ़ने से क्या नुकसान होता है, जानिए उसका Symptoms
इस बार दिखेंगे ये नए चेहरे
The Kapil Sharma show आपको बता दें कि इस बार कई नए कलाकार इस शो से जुड़े हैं, जिनका नाम है- सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत मस्की और सृष्टि रोड़े. इसके अलावा कुछ पुराने किरदार भी शो में अपने ठहाकों से लोगों का मनोरंजन करेंगे और वो हैं- कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर. कुल मिलाकर दस कॉमेडियन जनता की सेवा में फिर से हाजिर होंगे.
1 thought on “Kapil Sharma Show में नजर आए Akhshay Kumar, एक्टर ने शो में खोला कई राज”
Comments are closed.