रायपुर : कोरोना वायरस के मिल रहे नए वेरिएंट के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है. छत्तीसगढ़ में पिछले 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के एक भी नए मरीज नहीं मिले. इतना ही नहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घट गई है.
कोरोना वायरस को लेकर छग स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक आज एक भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान नहीं की गई है। 8 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.