रायगढ़। शहर के व्यस्त ढिमरापुर चौक के पास शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बालू लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अचानक पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर के नीचे कुल 8 लोग दब गए। हादसे के बाद आसपास का माहौल चीख-पुकार और भगदड़ से भर गया।

सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद आम नागरिकों ने बिना देर किए रेस्क्यू शुरू किया और तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की। वहीं 5 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं। ट्रैक्टर चालक को भी बाहर निकाल लिया गया है।
अब तक किसी तरह की जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए हालात चिंताजनक बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर के पलटते ही पुलिया के दोनों ओर भारी जाम लग गया। वाहन घंटेभर तक रेंगते रहे और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

खबर लिखे जाने तक तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था और बाकी पांच के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।













