आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। अब मेट्रो सिटी के अलावा आपको टियर टू और थ्री के शहरों में भी क्रेडिट कार्ड का चलन देखने को मिल जाएगा। डिजिटल दौर में क्रेडिट कार्ड हमारी रोज की जरूरतों में शामिल हो गया है। इस बीच IDFC First बैंक ICICI बैंक ने नियमों में बदलाव कर दिया है। यह बदलाव 1 जनवरी से लागू हो जाएंगे। ऐसे में अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले खर्च, रिवॉर्ड पॉइंट्स और लाभों पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
IDFC First Bank: रिवॉर्ड और सुविधाओं में कटौती
IDFC First Bank ने कई बड़े बदलाव किए हैं। इससे प्रीमियम और लाइफटाइम फ्री कार्ड यूजर्स प्रभावित होंगे।
इंटरनेशनल खर्च पर कम रिवॉर्ड
Ashva और Mayura प्रीमियम कार्ड पर अब इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर 10X की जगह 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। हालांकि, अगर कोई कार्डधारक महीने में 20,000 रुपये खर्च करता है, तो उसे 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे।
मिनिमम पेमेंट न करने पर नुकसान
तय समय तक बिल का मिनिमम भुगतान न करने पर उस महीने कोई भी रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। यह नियम Club Vistara कार्ड पर भी लागू होगा।
लाइफटाइम फ्री कार्ड्स पर रिवॉर्ड घटे
Classic, Select और Wealth कार्ड्स पर अब 200 रुपये खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा, जबकि पहले 150 रुपये पर मिलता था।
लाउंज एक्सेस में कटौती
Select कार्ड पर अब हर तिमाही केवल 1 फ्री घरेलू लाउंज विजिट मिलेगी। Wealth कार्ड पर भी लाउंज विजिट की संख्या कम कर दी गई है।
FASTag और रेलवे खर्च पर बदलाव
FASTag रिचार्ज और रेलवे से जुड़े खर्चों पर अब सिर्फ 1X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। वहीं, अगर एक बिलिंग साइकिल में FASTag रिचार्ज 10,000 रुपये से ज्यादा हुआ, तो 1 प्रतिशत सरचार्ज भी देना होगा।
ICICI Bank के बदलाव
ऑनलाइन गेमिंग महंगी
Dream11, Rummy Culture, MPL जैसे प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर अब 2% चार्ज लगेगा।
सुपर-प्रीमियम कार्ड्स पर बड़ा असर
Emerald, Emerald Private और Emerald (PVC) कार्ड पर डायनेमिक करेंसी कन्वर्ज़न (DCC) चार्ज बढ़ाकर 2% कर दिया गया।
कुछ खर्चों पर रिवॉर्ड बंद
Emerald Metal कार्ड पर सरकारी सेवाओं, फ्यूल, टैक्स पेमेंट और थर्ड-पार्टी वॉलेट लेन-देन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
थर्ड-पार्टी वॉलेट में शुल्क
Amazon Pay, Paytm, MobiKwik और OlaMoney में 5,000 रुपये या उससे अधिक की लोडिंग पर अब 1% शुल्क लगेगा।
मनोरंजन ऑफर्स में बदलाव
Book My Show का ‘Buy One Get One’ ऑफर अब बिना शर्त नहीं मिलेगा। इसे लेने के लिए पिछली तिमाही में 25,000 रुपये खर्च करना होगा।















