टू-व्हीलर के लिए हेलमेट और अन्य एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ आज बंद हो गया। ये आईपीओ पिछले हफ्ते गुरुवार, 30 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का छप्परफाड़ सपोर्ट मिला है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, स्टड्स एक्सेसरीज के आईपीओ को कुल 73.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के आईपीओ को ऑफर किए गए 54,50,284 शेयरों की तुलना में 39,92,36,025 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। खास बात ये है कि स्टड्स के आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों से शानदार समर्थन मिला है।
पूरी तरह से ओएफएस आधारित है स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ
स्टड्स एक्सेसरीज अपने आईपीओ के तहत 455.49 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जिसके लिए ओएफएस के जरिए सभी 77,86,120 शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में कोई भी फ्रेश शेयर नहीं है। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयरों के लिए 557 रुपये से 585 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। लेकिन, निवेशकों को 585 रुपये के भाव पर शेयर अलॉट किए जाएंगे। आईपीओ के तहत, रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 25 शेयर दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्होंने 14,625 रुपये लगाए हैं।
8 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
सोमवार को आईपीओ बंद होने के बाद मंगलवार, 4 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 6 नवंबर को रिफंड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, 6 नवंबर को ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। आखिर में, शुक्रवार, 8 नवंबर को स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर भारतीय स्टॉक मार्केट में सुबह 10.00 बजे लिस्ट हो जाएंगे। 1983 में स्थापित हुई ये कंपनी हरियाणा के फरीदाबाद शहर में स्थित है, जो दिल्ली से काफी नजदीक है। कंपनी टू-व्हीलर हेलमेट के अलावा, मोटरसाइकिल लगेज बॉक्स, ग्लव्स, रेन सूट, राइडिंग जैकेट और आईवियर भी बनाती है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। Rgh किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।













