मुजफ्फरपुर जिले के ही मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढ़ा डंबर गांव में स्थिति एक बर्फ की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं फैक्ट्री संचालक का बेटा और एक मजदूर घायल हो गए हैं.
दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना गुरुवार की शाम की है. बर्फ फैक्ट्री मोतीपुर में स्थित है.
बताया जा रहा है कि काम करने के ही दौरान अचानक बॉयलर में विस्फोट हुआ और आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इस हादसे की सूचना पुलिस को और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर दमकल की कई टीमें घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
इस घटना में 17 वर्षीय मोनू कुमार की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हुए हैं. बता दें कि काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
इस घटना के बारे में अबतक साफ साफ यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि विस्फोट किन कारणों से हुआ है. धमाके के साथ फैक्ट्री सहित आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई. मामले को लेकर मोतीपुर के सीओ ने बताया कि लापरवाही बरतने के कारण यह घटना हुई है.
इसकी जांच कराई जाएगी और बर्फ फैक्ट्री जो कि बिना अनुमति के चल रही थी उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.












