देश की राजधानी दिल्ली से हाल ही में ऐसी कई वीडियो सामने आई हैं, जिनमें लोग ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर न सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। लेकिन, दिल्ली पुलिस नियम तोड़ने वाले ऐसे लोगों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
कितने FIR दर्ज
दिल्ली में Wrong Side ड्राइविंग करने के अपराध में 150 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
दिल्ली पुलिस द्वारा गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रावधान लागू करने के बाद से 17 दिनों में 150 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। आधिकारिक आंकड़ों में ये खुलासा हुआ है। इस साल 3 जनवरी से 19 जनवरी के बीच दर्ज की गईं FIR के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और मोटर वाहन अधिनियम से जुड़े प्रावधानों के साथ 154 मामले दर्ज किए गए हैं। बताते चलें कि दिल्ली में पहले गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर सिर्फ चालान काटा जाता था। पहली बार पकड़े जाने पर 5000 रुपये और बार-बार नियम का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये का चालान कटता था, साथ ही लाइसेंस निलंबित होने की भी आशंका होती थी।













